A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

एसपी पुलिस के अधिकारियों ने थाना वा चौंकी का देर रात औचक निरीक्षण एसपी मंडला थाना बिछिया घुघरी महिला थाना व अंजनिया चौंकी में देर रात पहुंच कर निरीक्षण किया एएसपी मंडला ने थाना टिकरिया थाना बीजाडांडी में देर रात किया औचक निरीक्षण

मंडला एसपी ने समस्त थाना व चौंकी का देर रात किया औचक निरीक्षण

पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को आकस्मिक रूप से अपने जिले के थानों व चौंकियों का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में शनिवार व रविवार दरमियान देर रात पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा थाना बिछिया थाना घुघरी महिला थाना व चौंकियो का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक थाना परिसर माल खाने रिकॉर्ड रूम सीसीटीवी संधारित्र विभिन्न रजिस्टर एवं थाने पर रखे बलवा ड्रिल सामग्री को भी चेक किया एवं ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारी शिव चर्चा थाना प्रभारियों को बेहतर व सुदृढ़ पुलिसलिंग तथा रात्रि में आमजन  हेतु पुलिस की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करें संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडल शिवकुमार वर्मा निवास अनुभाग के थाना टिकरिया बीजाडांडी की औचक निरीक्षण किया

Back to top button
error: Content is protected !!