
तेतुलमारी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयला तस्कर पासी,चौहान, यादव ओर सिंह कर रहे कोयले का अवैध कारोबार तो वही दूसरी ओर कोढ़ीया हॉस्पिटल के पास बाउंड्री वॉल के अंदर मुखिया करवा रहे अवैध कारोबार नहीं थम रहा तेतुलमारी में अवैध कोयला कारोबार आखिर कब होगा कोयला तस्कर पर कार्यवाई, खुलेआम दिन के उजाले में होता है कोयला की लोडिंग ओर फिर उसे भेजा रहा है भट्टे ओर मंडियों में लेकिन फिर भी नहीं हो रहा कोई कार्रवाई जिसमें बड़ी भूमिया निभा रहे है स्थानीय प्रशासन और सीआईएफ, आखिर सीआईएफ क्यों नहीं कर रही छापेमारी और प्रशासन क्यों नहीं सहयोग कर रही है केंद्रीय सुरेश बालों की, जिससे एस एस पी महोदय का भी छवि धूमिल हो रहा है जिसको लेकर अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने ट्वीट कर किया कारवाई की मांग ।