आयुष विभाग ने आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज समेत इनसे जुड़े अस्पतालों में बड़े पैमाने पर भर्तियां शुरू करने का फैसला किया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी के इन संस्थानों के खाली पदों को भरने का फैसला हुआ है. यूपी के मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” की मंजूरी के बाद इन भर्तियों के लिए कई पदों का अधियाचन शासन को भेजा जा चुका है. जल्दी ही इस संबंध में विज्ञापन जारी होंगे.
प्रमुख सचिव रंजन कुमार के मुताबिक इन संस्थानों में निदेशक, उप निदेशक, प्राचार्य, प्रफेसर, लेक्चरर, चिकित्साधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, मैट्रन और रीडर समेत कई पदों के लिए भर्तियां होंगी.
तय योजना के मुताबिक आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी मेडिकल कॉलेजों के लिए प्रफेसर, लेक्चरर और चिकित्साधिकारियो के पद पर नियुक्ति होगी. स्टाफ नर्स, चीफ फार्मासिस्ट, फार्मासिस्ट, सहायक औषधि नियंत्रक, उप निदेशक, प्राचार्य और प्रवक्ता के पदों के लिए भी विज्ञापन जारी होंगे…