
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने भोपाल प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं राजस्व मंत्री उदय प्रताप सिंह से मुलाकात की,इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया भी उपस्थित थे, विधायक जैन ने कहा कि शिक्षा के अधिकार (आरटीई)के तहत निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत जो निर्धन गरीब बच्चे 8वीं कक्षा तक निःशुल्क अध्ययन करते हैं,वह आर्थिक रूप से काफी कमजोर होते हैं और 8 वीं कक्षा के बाद उन्हें स्कूल की फीस और अन्य खर्च वहन करना पड़ता हैं जिससे अनेकों विद्यार्थी अर्थाभाव के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही बंद कर देते हैं,उन्होंने मंत्रीसे आग्रह किया कि ऐसे विद्यार्थियों को सीएम राइज यानी सांदीपनि विद्यालय एवं अन्य शासकीय विद्यालयों में प्रवेश दिया जाए ताकि वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सके,मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इस मामले में तत्काल निर्देश देते हुए कहा कि यह प्रावधान किया जाए कि शिक्षा के अधिकार आर टी ई के तहत 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सांदीपनि विद्यालय एवं शासकीय विद्यालयों में शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के एडमिशन के पश्चात रिक्त स्थान पर प्राथमिकता के साथ प्रवेश दिया जाए।