A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

आबकारी विभाग जाँजगीर चांपा की ताबड़तोड़ कार्यवाही

जिला संवाददाता सुखदेव आज़ाद
जांजगीर चांपा
कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के विशेष मार्गदर्शन में जिला-जांजगीर में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण एवं भंडारण पर कार्यवाही की गई 30/05/2025
जप्ती मदिरा= 31.00 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा एवं 300 kg महुआ लहान नष्ट
धारा 34(2)=01 प्रकरण ज़िला जाँजगीर चाँपा के ग्राम चारपारा के आरोपिया निर्मला पटेल w/o नरेंद्र पटेल ,साकिन चारपारा थाना-बलौदा,ज़िला जाँजगीर चाँपा (छ.ग.)के रिहायशी मकान से 31.00 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ मदिरा एवं 300 kg महुआ लहान नष्ट बरामद होने पर उक्त आरोपिया के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)59(क)के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुनील रात्रे यीवरेश कुमार एवं मुख्य आरक्षक देवदत्त जायसवाल आरक्षक गीता कमल का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Back to top button
error: Content is protected !!