
ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
फिरोजाबाद। टूंडला टोल से पहले एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सुशील कुमार (26) पुत्र देवेंद्र सिंह, निवासी कुबेरपुर, शनिवार को अपनी बाइक से ससुराल जा रहे थे। रास्ते में टूंडला टोल के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुशील की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। परिजनों में हादसे के बाद कोहराम मच गया है।