A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

अतिथि शिक्षको ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम और खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन

जिला ब्यूरो महेश कुशवाह मो 7415167495

विजयपुर- श्योपुर जिले के विजयपुर क्षेत्र के अतिथि शिक्षको ने तहसील कार्यालय और ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बीएस श्रीवास्वत को एव ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है। साथ ही ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अतिथि शिक्षक महापंचायत में की गई सभी घोषणाओं के आदेश लोक सभा चुनाव की आचार संहिता से पूर्व जारी कर अमल में लाने के लिए आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक मध्यप्रदेश ने यह ज्ञापन दिया है। 2 सितम्बर 2023 को की गई पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा घोषणाओं को अतिथि शिक्षक हित मे ध्यान रखते हुए अमल किया जावे। अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों की विभागीय परीक्षा आयोजित कराने हेतु आदेश दिये जावे। साथ ही अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर अतिथि शिक्षकों का 12 माह का अनुबंध किया जावे तथा वर्तमान में प्रमोशन और स्थानान्तरण प्रक्रिया से बहार न करते हुये रिक्त पदों में वरियता के आधार पर अतिथि शिक्षको को रखा जाय। अतिथि शिक्षकों को शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये। अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर बोनस अंक दिये जायें। साथ ही कहा कि आचार संहिता लगने से पूर्व उपरोक्त सभी घोषणाओं के आदेशों को जारी कर अमल नहीं किया तो मध्यप्रदेश के 70,000 अतिथि शिक्षकों का भविष्य जो सुरक्षित करेगा हम उनका साथ देने को तैयार है। इसके साथ ही अतिथि शिक्षको ने सामूहिक रूप शपथ ली है कि अगर हमारी सरकार नहीं सुनती है तो हम सभी अतिथि शिक्षक संघ अपने परिवार सहित वोट नहीं करेंगे। ज्ञापन देते समय हेमराज जाटव अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सहित गणेश मिश्रा , रघुवीर रजक , दिलीप शर्मा , नित्यानद सरहिया, बीरेंद्र अर्गल, रामहंस रावत, ब्रमानंद जाटव, हरिसिंह जाटव, केशव सिंह धाकड़,शैलेंद्र धाकड़, सोनू कुशवाह, रिंकू शर्मा, अमर सिंह धाकड़, देवेंद्र गौड़, पुरूषोतम कुशवाह, राकेश धाकड़, सुनील कुमार जाटव,सौरभ गोयल, विजय कैमोर, अतिवल कुशवाह,ईश्वर कुमार मिश्रा,धर्मेंद्र कौशल आदि अतिथि शिक्षक मौजूद रहे!

*इनका कहना है*

प्रदेश स्तर के आवाहन पर अतिथि शिक्षक संघ विजयपुर ने

मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा है पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणाओं को सरकार जल्द अमल मे लाये, और विगत चार माह के वेतन को भी लेकर बजट जारी किया जाए, अन्यथा की स्थिति में अतिथि शिक्षकों को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा!

*हेमराज जाटव ब्लॉक अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ विजयपुर*

 

*इनका कहना है*

हाँ विजयपुर के अतिथि शिक्षकों के द्वारा ज्ञापन सौपा गया है हम उनकी अन्य मांगों को लेकर उनके ज्ञापन को वरिष्ठ कार्यालय तक भेज देंगे एवं उनका वेतन बजट आने के बाद मिल जाएगा

 

*अशोक दंडोतिया खंड शिक्षा अधिकारी विजयपुर*

Back to top button
error: Content is protected !!