
मोहम्मद अमान पत्रकार
गंगा बैराज पर युवक ने लगाई छलांग, परिजनों ने किया रोड जाम – 7 थानों की फोर्स तैनात, रेस्क्यू जारी
कानपुर के गंगा बैराज पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब उन्नाव के रहने वाले 26 साल के युवक ओमप्रकाश ने नदी में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि पत्नी से विवाद और ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से वह मानसिक रूप से परेशान था।
सुबह 7 बजे के करीब उसने गेट नंबर-26 से छलांग लगाई, बाइक सड़क किनारे खड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोबाइल नंबर से परिजनों को खबर दी।
लेकिन बिजली कटौती और तेज बहाव के चलते गोताखोर तुरंत नदी में नहीं उतर सके। दो घंटे बीतने के बाद परिजनों ने नाराज होकर गंगा बैराज रोड को पूरी तरह जाम कर दिया। अफरा-तफरी मच गई।
जाम की सूचना पर एसीपी कर्नलगंज समेत 7 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। दोपहर करीब 12:30 बजे गेट बंद कराए गए, फिर गोताखोरों ने रेस्क्यू शुरू किया। युवक की तलाश अभी जारी है।
ओमप्रकाश की तीन साल की बेटी है, जिसे पत्नी मायके छोड़ गई थी।