
जमशेदपुर आदित्यपुर थाना प्रभारी नितीन कुमार सिंह ने बड़ी करवाई करते हुए चोरी के मामले में दो मुख्य आरोपी को हिरासत मे भेज दिया है । मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले रात्रि में उत्तम टेंट हाउस के गोदाम से लाखो रुपये के टेंट का समान चोरी कर लिया था । चोरो ने समान को अलग अलग जगह पर रखा था।
गुप्त सूचना पर दो बयक्ति को गिरफ्तार किया गया है ।अभियक्त का नाम आकाश अंसारी तिरिल्डीह थाना के निवासी है दूसरा खलील अंसारी है जो पुरुलिया का रहने वाला है कुछ समान को जप्त किया गया है । चोरी के समान को ले जाने वाला वाहन JH 05DJ 5741 को भी जप्त कर लिया गया है ।