
दुद्धी सोनभद्र।(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खजूरी निवासी जाहिद उर्फ गुड्डू का पुलिस ने किया एनकाउंटर।
भिसुर गांव के लेबर शंभू खरवार का दो दिन पूर्व गला रेत कर हत्या करने के मामले में वांछित था। जाहिद पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम रखी थी। कोतवाली पुलिस ने कनहर शमशान घाट वाले मार्ग पर बीती रात किया एनकाउंटर।
जाहिद उर्फ गुड्डू के पैर में गोली लगी है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी से जिला अस्पताल रिफर किया गया। पुलिस की चाको चौबंद व्यवस्था के बीच जिला अस्पताल राबर्ट्सगंज के लोड़ी में इलाज जारी।