A2Z सभी खबर सभी जिले की

12अगस्त को करेंगे माननीय मुख्यमंत्री सभी विधुत उपभोक्ताओं के साथ संबाद l

*12 अगस्त को करेंगे माननीय मुख्यमंत्री सभी विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद*

राज्य सरकार द्वारा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की गई, जिसके उपरांत 1 अगस्त 2025 से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है। उपभोक्ताओं को योजना की संपूर्ण जानकारी देने हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार दिनांक 12 अगस्त 2025 को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे।

इस संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलुओं को बेहतर ढंग से समझ सकें। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में 4 संवाद स्थल निर्धारित किए गए हैं। साथ ही, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल/ जिला स्तर पर भी संवाद स्थलों का चयन किया गया है। इस प्रकार इस संवाद कार्यक्रम से गया जी जिला अंतर्गत कुल 119 संवाद स्थलों के माध्यम से लगभग 01 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सीधा संवाद किया जाएगा। गयाजी शहरी अंतर्गत मुख्य कार्यक्रम हरिदास ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है जहां लगभग 1000 लोग माननीय मुख्यमंत्री का संदेश सुनेंगे। इसी स्थल से गया जिले के सभी माननीय गण इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

माननीय मुख्यमंत्री के संवाद को उपभोक्ताओं तक पहुंचने हेतु सभी संवाद स्थलों पर एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी की व्यवस्था की जाएगी।

इस संवाद कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधिगण, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधिगण, मीडिया प्रतिनिधिगण एवं संबंधित हितधारकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि यह कार्यक्रम जन-जन तक पहुंचे और योजना का लाभ राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को मिले।गया जिला अंतर्गत लगभग 120000 उपभोक्ताओं को जीरो विद्युत विपत्र प्राप्त हो चुके हैं। उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!