
राकावत समाज सोजत पट्टी व रांकावत युवा संस्थान पाली द्वारा रामटीला पर दौ दिवस विशाल भंडारा का आयोजन।
पाली रोहट क्षेत्र के रामटीला गाजनगढ़ बाबा रामदेव मंदिर परिसर में खारड़ा राम कुटिया के महाराज श्रवण दास जी महाराज के सानिध्य में दो दिन का 19 से 20/8/2025तक दो दिन तक विशाल भण्डारा का शुभारंभ किया गया। सैकड़ो भक्त गणों ने प्रसादी का लाभ लिया। इस मौके पर अध्यक्ष लूणी पट्टी झूमर दास वैष्णव, युवा संस्था के अध्यक्ष दिनेश बोरावठ, राधेश्याम, संतोष दास, नरेश, किशोर पेशवा, प्रवीण टांक, दिलीप जालंधरा,कनजी बोरोवठ, हलवाई दुदाराम पटेल दयालपुरा सहित कार्यकर्ता व समाज बंधु मौजूद रहे।










[yop_poll id="10"]