
हाथरस 19अगस्त | अब से कुछ देर पहले राजकीय मेला दाऊजी महाराज मैं होने वाले कार्यक्रमों के संयोजकों की घोषणा प्रशासन द्वारा कर दी गई है। कल अलीगढ़ की फॉर्म आदिति एंटरप्राइजेज को एक करोड़ एक लाख में ठेका हुआ। ठेके के लिए चार ठेकेदारों ने आवेदन किया था। कल देर शाम जिलाधिकारी ने एडीएम एसडीएम आदि अधिकारियों के साथ दाऊजी मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और श्री दाऊजी मंदिर पर लगने वाले लाइट शो की तैयारियों को देखा। लाइट शो मंदिर से शाम 7 से रात 12 बजे तक होगा, जहाँ मंदिर की प्राचीनता को विद्युत लाइटों द्वारा दिखाया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार दाऊजी मेले मेले का 29 अगस्त को उद्घाटन होगा | उसी दिन विराट कुश्ती दंगल का भी उद्घाटन होगा, संदीप शर्मा को दंगल संयोजक बनाया गया है | रसिया 31 अगस्त को होगा, जिसके संयोजक अशोक गोला होंगे, ब्रजभाषा कवि सम्मेलन 3 सितंबर को होगा, जिसके संयोजक अनिल बोहरे होंगे। कवयित्री सम्मेलन 4 सितंबर को होगा, जिसकी संयोजिका मीरा दीक्षित होंगी | एक रात का कन्हैया से बात कार्यक्रम 4 सितंबर को होगा, जिसकी संयोजक बीके भावना बहन होगी | कबड्डी प्रतियोगिता पुरुष के संयोजक देवा पहलवान होंगे। वहीं ऑल इंडिया गंगा जमुना मुशायरा 5 सितंबर को मेला पंडाल में होगा, जिसके संयोजक कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय होंगे | अधिवक्ता सम्मेलन 6 सितंबर को रिसीवर कैंप में होगा, जिसके संयोजक समीर तोमर एड. होंगे | बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम मेला पंडाल में 6 सितंबर को होगा, जिसकी संयोजक शालिनी पाठक होंगी | कव्वाली कार्यक्रम मेला पंडाल में 7 सितंबर को होगा जिसके संयोजक एडवोकेट रवि खान होंगे”