
शिक्षा मंत्री राजस्थान श्री मदन जी दिलावर आज शिक्षा संकुल, जयपुर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर पारदर्शिता सुनिश्चित करने, प्रतिनियुक्ति पूर्ण कर चुके अधिकारियों को वापस बुलाने तथा अतिशीघ्र स्टाफिंग पैटर्न पूर्ण करने और कम परीक्षा परिणाम देने वाले संस्था प्रधानों व शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए । साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी गहन चर्चा की। दिलावर ने कहा हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
[yop_poll id="10"]