[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

आयुक्त मगध प्रमंडल सफीना ए एन एवं आई जी मगध प्रक्षेत्र गया द्वारा संयुक्त रूप से पितृपक्ष मेला क्षेत्र विष्णुपद, संवास सदन, कण्ट्रोल रूम, देवघाट, गजाधर घाट, गया जी डैम इत्यादि स्थानों को घूम घूम कर निरीक्षण किया l

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

गया, 26 अगस्त 2025, आयुक्त मगध प्रमण्डल सफ़ीना ए एन एवं आईजी मगध प्रक्षेत्र गया द्वारा संयुक्त रूप से पितृपक्ष मेला क्षेत्र विष्णुपद, संवास सदन, कंट्रोल रूम, देवघाट, गजाधर घाट, गया जी डैम इत्यादि स्थानों को घूम घूम कर निरीक्षण किया। आयुक्त ने बताया कि पितृपक्ष मेला 06 सितंबर से प्रारंभ होना है, सभी तैयारियां चरणबद्ध तरिके से की जा रही है, ताकि मेला का स्वरूप और भव्य दिखे।
आयुक्त महोदय ने कहा कि प्रशासन के लिए बहुत बड़ी चुनौती है कि हर साल बड़ी संख्या में पितृपक्ष अवधि में पिंडदानी/ तीर्थयात्री गया जी आते हैं, 15 दिन से बड़ी संख्या में लोग गया जी आते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पितृपक्ष मेला को संपन्न कराने के लिए लगातार बैठकें एवं निरीक्षण कर रहे हैं ताकि मेला की तैयारी में कहीं कोई कमी नहीं रह सके। तीर्थ यात्रियों के लिए आवासन स्थल की साफ सफाई, विभिन्न वेदी स्थलों की साफ सफाई, वेदी स्थलों पर पूर्व से की जाने वाली बेसिक तैयारी सहित अन्य ट्रैफिक प्लान, वाहनों के पड़ाव स्थल पर बेसिक सुविधा, तीर्थ यात्रियों के आवागमन के लिए रिंग बस , ई रिक्शा परिचालन इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी गई। विष्णुपद संवास सदन में दो पालियों में कंट्रोल रूम भी खोला गया है ताकि तीर्थयात्री पितृपक्ष मेला संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा खोया पाया भी सेल को खोला गया है साथ ही दिव्यांगजन तीर्थ यात्रियों के लिए व्हीलचेयर की भी सुविधा कंट्रोल रूम में रखी गई है ताकि दिव्यांगजन व्हीलचेयर के लिए कंट्रोल रूम में आकर मदद ले सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए परमानेंट पंडाल का भी निर्माण देवघाट पर किया जा रहा है जो काफी बड़ा आकार का है। इसमें हजारों हजार की संख्या में तीर्थ यात्री शेड/ पंडाल के अंदर बैठकर तर्पण कर्मकांड कर सकेंगे। भेड़ नियंत्रण पर विशेष फोकस किया जा रहा है जितने भी भीड़ आने पर उसे सही तरीके से प्रबंधन किया जाएगा, इसके लिए जो भी आवश्यक तैयारियां हैं वह की जा रही हैं। उन्होंने आश्वासन एवं लोगों से आग्रह किया है कि गया जिला वासियों के सहयोग से मेला को अच्छे से संपन्न करवाएंगे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि जो भी तैयारी अभी बची हुई है उसे तेजी से पूर्ण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपनी पूरी जिम्मेदारी को समझते हुए लगातार कार्य कर रहे हैं। पदाधिकारी एवं स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है कि मेला को अच्छे तरीके से संपन्न करवाये।
उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा भी लगातार मेला को भव्य रूप देने के लिए साफ सफाई से लेकर मेला क्षेत्र की ब्रांडिंग करवा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी गया श्री शशांक शुभंकर, नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त गया नगर निगम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!