उत्तराखंडङीङवाणा-कुचामन

धूम धाम से मनाया गया श्री देव नारायण जन्मोत्सव

जिले भर में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए...

जिले के परबतसर उपखंड में शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में विष्णु के दशवें अवतार आराध्य देवता श्री देव नारायण जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वहींग्राम दिलढाणी में देव नारायण जी के मंदिर को विद्युत लाइटों से सजावट की ओर रात्री में विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ, प्रातः हवन पूजन किया गया ओर चुरमा बाटी का भोग लगाया वहीं महा प्रसादी का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया उसके बाद भगवान श्री देव नारायण को झांकी में बैठाकर ङीजे पर भजनों के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमे बच्चों युवतियां महिलाओं के नाचते गाते अबिर गुलाल उड़ाते हुए साथ गांव के मुख्य मार्गों से होती हुए पुनः मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ । शोभायात्रा यात्रा का जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। देव नारायण के प्रति गुर्जर समाज की विशेष आस्था रही हैं। इस अवसर समस्त ग्रामवासी श्री देव नारायण जी की सजी हुई झांकी

उपस्थित रहे।

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!