
ङीङवाणा-कुचामन जिले में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा श्रद्धा ओर विश्वास के साथ मनाई गई गुरु पूर्णिमा
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजस्थान सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर गुरु वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत आज नावा विधानसभा क्षेत्र के जिलिया स्थित श्री राम लक्ष्मण बगीची धाम श्रीद्वारकादास जी महाराज आश्रम में परम पूज्य श्री श्रीकृष्ण स्वरूप जी महाराज का कुचामन ग्रामीण उपाध्यक्ष अशोक जी दाधीच के नेतृत्व में कार्यकताओं एवं पदाधिकारियों ने शिष्य भाव से आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं श्री शक्तिपीठ श्री राम लक्ष्मण बगीची धाम जिलिया के महन्त श्री द्वारका दास जी महाराज का भी अभिनंदन कर शिष्य भाव से आशीष प्राप्त किया। इस दौरान जीलिया गांव के विभिन्न मंदिरों के पुजारियों का भी सम्मान किया गया। साथ ही गुरुओं को दुपट्टा ओढ़ाकर व श्रीफल अर्पित कर सम्मानित किया तथा क्षेत्रवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए मंगल कामना की।