शोहरतगढ़। सीएमओ डॉ. डीके चौधरी ने सोमवार को सीएचसी शोहरतगढ़ का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, दवा वितरण रजिस्टर के बारे में जानकारी ली। सीएमओ ने अस्पताल परिसर के आस-पास रहने वालों द्वारा आने-जाने के लिए ईंट लगाकर आम रास्ता बना देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उसे तत्काल बंद करने का आदेश दिया। सीएमओ ने कहा कि बाहर के मेडिकल स्टोर व पैथोलॉजी का कोई भी व्यक्ति हास्पिटल के अंदर प्रवेश न करने पाए और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। व्यापार मंडल के किशोरी लाल गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, पंकज कुमार श्रीवास्तव, महेश कसौधन आदि ने सीएमओ को मांगपत्र देते हुए कहा कि पिछले एक साल से ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार है, टेक्निकल इंजीनियर की नियुक्ति न होने से धूल फांक रहा है।
सीएमओ ने इन मांगों के संबंध में अधीक्षक डाॅ. सौरभ चतुर्वेदी को प्रस्ताव पत्र भेजने का निर्देश दिया। इस दौरान चिकित्सक डाॅ. राकेश मौर्या, डाॅ. एसके भारती, चीफ फार्मासिस्ट राजकमल त्रिपाठी, सुरेंद्र पाल, प्रेमचंद गुप्ता मौजूद रहे।