A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़महासमुंद

चुनाव नजदीक आते ही भाजपा के नेता, मंत्री युवाओं को बरगलाने में लगे

33 हजार शिक्षकों की भर्ती का घोषणा भाजपा का चुनावी जुमला : विनोद चंद्राकर

चुनाव नजदीक आते ही भाजपा के नेता, मंत्री युवाओं को बरगलाने में लगे

महासमुंद। केंद्र में विगत 10 साल से भाजपा की मोदी सरकार है। सत्ता में आने से पूर्व नरेंद्र मोदी ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को नाैकरी देने का वादा किया था। प्रतिवर्ष 2 करोड़ के हिसाब से 10 वर्षों में अब तक 20 करोड़ युवाओं को नाैकरी मिल जाना था। छत्तीसगढ़ में आबादी के अनुसार 30 लाख युवाओं को नाैकरी मिलना था। लेकिन, भाजपा का यह घोषणा केवल जुमला साबित हुआ। उक्त वक्तव्य पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा की गई 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के ऐलान को फिर से चुनावी जुमला करार देते हुए कहा।
श्री चंद्राकर ने कहा कि केंद्र सरकार को ये बताना चाहिए कि देश में किस हद तक युवा बेराेजगार हैं। स्थिति यह है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी दर 50 वर्षों का रिकार्ड तोड़ चुकी है। सीएमअाईई के अनुसार पिछले 10 वर्षों में 12 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं। सयुंक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के हर 5 में से 2 युवा भारत में शिक्षा या प्रशिक्षण के अभाव के चलते बेरोजगार हैं। 20 से 34 वर्ष की आयु के 46 प्रतिशत भारतीय शिक्षा, रोजगार या प्रशिक्षण से दूर है। सीएमआईई के अनुसार पिछले 10 वर्षों में 12 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं।
श्री चंद्राकर ने कहा कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दाैरान 2017-2018 में किसानों की तुलना में बेरोजगार युवाओं ने अधिक आत्महत्या की। आंकड़ा 24,000 को पार कर गया। मोदी सरकार ने नोटबंदी के दौरान भारत की 86 फीसदी मुद्रा का विमुद्रीकरण करते हुए नए रोजगार प्रदान करने के बजाय, मौजूदा नौकरियों और रोजगार को भी कुचलने का काम किया। नोटबंदी के तुगलकी फरमान ने लाखों लोगों को अपनी नौकरी खोने के लिए मजबूर किया और अनौपचारिक अर्थव्यवस्था को इस दौरान कुचल दिया गया। मोदी सरकार न केवल अपने वादों को पूरा करने में विफल रही, बल्कि लगातार झूठ बोला और डेटा में हेरफेर कर देश के युवाओं को धोखा दिया।
श्री चंद्राकर ने कहा कि अब पुन: भाजपा के नेता, मंत्रियों द्वारा जुमलों की झड़ी लगाई जा रही है। छत्तीसगढ़ के मंत्री प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की बात कर रहे हैं। 15 वर्ष प्रदेश में राज करने वालों ने एक भी नियमित शिक्षक की भर्ती नहीं की। अब लोकसभा चुनाव में लाभ पाने युवाओं को ठगने फिर जुमलेबाजी फेंक रहे हैं। 2018 से 2023 तक भूपेश सरकार के दाैरान कांग्रेस ने न केवल भाजपा सरकार के समय बंद किए गए 3000 स्कूलों को पुनः खोला, बल्कि 647 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय खोले। एक लाख़ 47 हज़ार से ज्यादा शिक्षा कर्मियों को शिक्षा विभाग में संविलियन कर नियमित शिक्षक बनाया। पहले 14800 फिर 12780 पदों पर नियमित शिक्षक के रूप में भर्तियां की। भाजपा की साय सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और युवाओं के हित से कोई सरकार नहीं है। केवल चुनावी लाभ के लिए यह जुमलेबाजी कर रहे हैं।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!