A2Z सभी खबर सभी जिले कीमहाराष्ट्र
Trending

आज से 12वी बोर्ड की परीक्षा शुरू

86परीक्षा केंद्रों पर 28733 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
महाराष्ट्र राज्य उच्च माध्यमिक कक्षा 12वी की परीक्षा की शुरुवात आज से हो रही है जो 19 मार्च तक चलेगी कुल 86 परीक्षा केंद्रों पर 28733 विद्यार्थी परीक्षा देंगे । नकल को रोकने हेतु 8 दस्तों को तैनात किया गया है ।परीक्षा के समय को देखते हुए परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शालांत परीक्षा केंद्रों पर सुबह 6बजे से शाम 7 बजे तक 100मीटर परिसर में प्रतिबंध किया गया है । इस दौरान परीक्षा केंद्र के 100 मीटर परिसर के अंतर्गत 2 या उससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नही हो सकेंगे । परीक्षा केंद्र के परिसर में सुबह 6से शाम 7बजे तक नियमित और प्रतिदिन के यातयात के अलावा अन्य हलचल पर प्रतिबंध रहेगा।
परीक्षा नकलमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिले में गठित उड़न दस्ते में शामिल प्राथमिक ,माध्यमिक तथा उप शिक्षा अधिकारी तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य , वरिष्ठ अधीक्षक आदि निगरानी रखेंगे । जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक जिलास्तरीय सतर्कता समिति का गठन किया गया है ।जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी , पुलिस अधीक्षक , जिला सर्जन ,स्वास्थ्य अधिकारी , प्राथमिक तथा योजना विभाग के शिक्षा अधिकारी शामिल है । जबकि माध्यमिक के शिक्षा अधिकारी समिति के सदस्य सचिव है । तहसील स्तरीय सतर्कता समिति में एस डी ओ, तहसीलदार , समूह विकास अधिकारी , तहसील स्वास्थ्य अधिकारी , संबंधित पुलिस निरीक्षक और समूह शिक्षा अधिकारी आदि सदस्य है । चंद्रपुर के जिलाधिकारी विनय गौड़ा के आदेश के अनुसार परीक्षा केंद्र के 100मीटर के परिसर में परीक्षा के दौरान जेरॉक्स, फैक्स, एसटीडी बूथ , मोबाइल फोन , इंटरनेट आदि सुविधा या अन्य कोई भी संचार सुविधा पर प्रतिबंध रहेगा । उक्त आदेश चंद्रपुर जिले के प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 26मार्च तक सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक लागू होगा । उक्त आदेश का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कारवाई की जाएगी ।

Vande Bharat Live Tv News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!