अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) नागौद श्रीमती विदिता डागर (IPS.) के नेतृत्व में की गई सघन वाहन चेकिंग
अनुविभागीय अधिकारी महोदया (पुलिस) श्रीमती विदिता डागर एवं थाना प्रभारी नागौद निरी.श्री अशोक पाण्डेय व हमराही स्टाफ व प्रभारी थाना सिंहपुर उप निरी. शैलेन्द्र पटेल व सिंहपुर स्टाफ की मौजूदगी में आज दिनाँक 24/02/2024 को 16.00 बजे से 18.00 बजे के मध्य थाना नागौद के सिंहपुर चौराहा नागौद में सघन वाहन चेकिंग कर करीब 70-80 दो पहिया वाहन एवं 40-50 चार पहिया वाहनों के वाहन संबंधी दस्तावेज चेक किये गये । चेकिंग पश्चात दस्तावेज के उपलब्ध पाये जाने पर शक्त हिदायत दिया जाकर रुकसत किया गया एवं 17 वाहनों के दस्तावेजों नहीं पाये जाने पर 5100 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई । कार्यवाही जारी है ।