
बीते कई दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर पंजाब हरियाणा बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान राजधानी दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करना चाह रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने सिंघु और टिकरी बार्डर को सील कर दिया था. रास्ता खोलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी. हालांकि किसानों ने 29 फरवरी को होने वाले “दिल्ली चलो मार्च” को स्थगित कर दिया, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सिंघु और टिकरी बार्डर को आंशिक रुप से खोल दिया. दरअसल, किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने दिल्ली हरियाणा के सिंघु बार्डर को दो हफ्ते पहले सील कर दिया था. वहीं किसानों को दिल्ली चलो मार्च स्थगित करने की घोषणा के बाद दिल्ली पुलिस ने बार्डर को आंशिक रुप से खोल दिया. इस बार्डर को दो हफ्ते पहले किसानों को दिल्ली की सीमा में घुसने से रोकने के लिए पुलिस ने डिवाइडर लगा दिया था. इसके अलावा पत्थर और सीमेंट का मजबूत अवरोध का निर्माण किया था. शनिवार (24 फरवरी) को पुलिस ने जेसीबी मशीनों से इस अवरोध को तोड़ दिया और डिवाइडर को क्रेन लगा कर हटा दिया. जिससे हरियाणा से राजधानी में आने जाने का रास्ता आंशिक रुप से खुल गया गया. मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वाहनों की आवाजाही के लिए टिकरी बार्डर और सिंघु बार्डर की एक-एक सर्विस लेन को खोल दिया गया है. इससे टिकरी बार्डर और सिंघु बार्डर से हरियाणा से दिल्ली आने जाने वालों को काफी राहत मिलेगी. इस सीमा को किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने 13 फरवरी को सील कर दिया