
*झालावाड़ 25 फरवरी*।
*जिले की सुनेल थाना पुलिस की टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई कर महाराष्ट्र नंबर के एक ट्रक से 1.80 करोड रुपए कीमत का 12 क्विंटल अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। संतरे की आड़ में तस्करी की जा रही थी। मौके से फरार तस्कर की पुलिस तलाश कर रही है।*
*एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्य योजना के क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व सीओ सुनील कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ विष्णु सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई*।
*गठित टीम द्वारा थाना सुनेल इलाके में बायपास रोड पर महाराष्ट्र नंबर के एक आईसर ट्रक जिसमें संतरे की आड़ में मादक पदार्थ डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही थी को जब्त किया है। ट्रक से पुलिस ने 12 क्विंटल 430 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया। जिसकी बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए है।*
—————