
संवादाता महेश कुशवाह
विजयपुर- विजयपुर गसवानी थाना अंतर्गत गांव गसवानी में मकान की दीवार गिरने से पांच लोग दब गए। घटना की सूचना मिलते ही गसवानी पुलिस मौके पर पहुची और ग्रामीणों की मदद से लोगो को वाहर निकाला गया है। जिसके बाद प्राथमिक उपचार करवाया गया दीवार गिरने से पूरन पुत्र रमेश जाटव, धर्मवीर जाटव, किरन पत्नी धर्मवीर जाटव, गोलू धाकड, समरथ जाटव की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादशा बारिस के कारण निर्माणधीन मकान की दीवार गिरने से हुआ है। मकान की दीवार गिरने से खाने पीने की सामग्री के साथ एक मोटर साइकल भी दब गई। जो अभी भी मलमें में दबी हुई है। मामले की छानबीन गसवानी थाना पुलिस कर रही है