
रिपोर्ट : नवीन शर्मा, गुरुग्राम।
सेक्टर-90 गुरुग्राम स्थित बार एंड रेस्तरां में डिनर करने गए पांच लोगों को खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर खाना भारी पड़ गया। आरोप है कि रेस्तरां स्टाफ ने उन्हें माउथ फ्रेशनर की जगह ड्राई आईस दे दी। इसे खाते ही पांचों लोगों के मुंह में जलन होने लगी और खून आने लगा। हालत बिगड़ने पर रेस्तरां स्टाफ ने मदद तक नहीं की। सभी खुद ही अस्पताल पहुंचे। एक महिला को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जबकि चार आईसीयू में हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के लिए ड्राई आईस का सैंपल लिया है।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में रहने वाले अंकित कुमार निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया है कि वह शनिवार को गुरुग्राम में रहने वाले दोस्त मानिक का जन्मदिन मनाने सेक्टर-90 के एक रेस्तरां गए थे। अंकित अपनी पत्नी और एक साल की बेटी के साथ थे।
मानिक और उनकी पत्नी के साथ एक और कपल यहां आया था। खाना खाने के बाद अंकित को छोड़कर बाकी सभी ने माउथ फ्रेशनर लिया। खाते ही पांचों लोगों के मुंह में जलन के साथ खून आने लगा और उल्टी होने लगी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ऐम्बुलेंस का इंतजार करने को कहा। सबकी हालत इतनी खराब थी कि वे खुद ही किसी तरह हॉस्पिटल पहुंचे। यहां से एक को छुट्टी मिल गई, बाकी चार का आईसीयू में इलाज चल रहा है। एसीपी मानेसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।