सिंगरौली जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिन्दुल जंगल के पास धुआंडांड़ में बुधवार दोपहर लगभग ढ़ाई बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने ड्यूटी से घर जा रहे बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी। मृतक के परिजनों द्वारा उचित मुआवजा तथा दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर जाम लगा दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सेमरिया गांव का निवासी बहादुर शाह पिता रामजी शाह उम्र 22 वर्ष रोज की तरह डोंगरी से ड्यूटी कर अपने घर की ओर जा रहा था। युवक जैसे ही बिन्दुल जंगल के पास पहुंचा सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे मौके पर युवक की मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक खड़ा कर भाग गया। घटना की जानकारी जैसे ही आस-पास के लोगों को लगी मौके पर जुट गये।
घटनास्थल पर मृतक के परिजन भी पहुंचे जहां घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़ ने जाम लगा दिया गया। परिजनों की मांग है कि मृतक को उचित मुआवजा दिया जाये तथा दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। मामले की जानकारी जैसे ही लंघाडोल पुलिस को लगी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाईस देना शुरू कर दिया। आक्रोशित लोगों की भारी भीड़ जाम लगाकर अपनी मांगों पर काफी देर तक अड़ी रही। पुलिस लगातार लोगों को समझाइस देने में जुटी रही। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।