
उपखंड अधिकारी ने किया पुलिस थाने का निरीक्षण
तिजारा 23 जनवरी /संजय बंसल/ कंट्री विजन/ आज उपखंड अधिकारी संजय वर्मा ने द्वारा पुलिस थाना तिजारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका, माल खाना, बंदी ग्रह, रिकॉर्ड संधारण एवं सफाई व्यवस्था आदि की जांच की गई एवं उपखंड अधिकारी द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा समिति के अंतर्गत परिणीति एवं सदाचार के लिए प्रतिभूति मामले सदोष परिरुद्ध व्यक्तियों के मामले, धारा 141 के संबंध में थानाधिकारी रामनिवास यादव से चर्चा की गई, तथा सीएलजी की बैठक समय-समय पर करने बाबत निर्देशित किया गया। जांच के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखना तथा क्षेत्र में होने वाले अपराधिक घटनाओं चोरी, गौ तस्करी, महिला यौन उत्पीड़न, बाल विवाह, अवैध शराब बिक्री एवं साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान थाना अधिकारी तिजारा रामनिवास यादव एवं हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश बेड़ी उपस्थित रहे
।