क्राइमखेलदेश

VANDE BHARAT : विनेश फोगाट का आरोप ओलंपिक से बाहर करने के लिए मुझे डोप टेस्ट में फंसाया जा सकता है…

भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया है कि उन्हें पेरिस ओलंपिक से बाहर करने के लिए डोप टेस्ट में फंसाने की साजिश हो सकती है.

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, “एशियन ओलंपिक क्वॉलिफाई टूर्नामेंट के लिए मेरे कोच और फिजियो को आधिकारिक मान्यता नहीं दी जा रही है. इसके बिना मेरे कोच और फीजियो कॉम्पीटिशन में नहीं जा सकते हैं.”

 

विनेश फोगाट ने आगे कहा, “बृजभूषण और उसके द्वारा बैठाया गया डमी संजय सिंह हर तरीके से प्रयास कर रहे है कि कैसे मुझे ओलंपिक्स में खेलने से रोका जा सके. जो टीम के साथ कोच लगाए गए हैं वे सभी बृजभूषण और उसकी टीम के चहेते हैं, तो इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि वो मेरे मैच के दौरान मुझे मेरे पानी में कुछ मिला के ना पीला दे? अगर मैं ऐसा कहूं कि मुझे डोप में फंसाने की साजिश हो सकती है तो ग़लत नहीं होगा.”

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिला रेसलिंग की 50 किलोग्राम कैटेगरी की रेस में बनी हुई हैकी विनेश फोगाट ने पिछले महीने नेशनल विमेंस रेसलिंग ट्रायल्स में इस कैटेगरी में जीत हासिल की.

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!