
,9 कुण्डात्मक सीताराम महायज्ञ का हुआ समापन
जमानिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गायघाट में 3 महीने का 9 कुंडात्मक सीताराम महायज्ञ का आयोजन किया गया था जिसका 17 मई 2024 को किया गया समापन
यह यज्ञ नागा बाबा के परंम शिष्य श्री श्री 108 सुखराम दास उर्फ ( मुसहरवा बाबा) के कृपादृष्टि से श्री -श्री 108 कालीचरण दास उर्फ बौरहवा बाबा के करकमलो द्वारा सीताराम महायज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सीताराम महायज्ञ 22 फरवरी 2024 को माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को ध्वजारोहण व सीताराम महामंत्र का जाप शुरू किया गया था।
जिसको दिन प्रतिदिन ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों के नौजवान , बच्चों, महिलाओं के मिल_ जुल भागीदारी से पूरे 3माह तक सिताराम -सीताराम महामंत्र का जाप कर महायज्ञ को सफल बनाया गया है।
सीताराम महायज्ञ 9 मई को जलभराव कलश पूजन व मंडप प्रवेश का कार्य किया गय साथ में आरणी मंथन यज्ञ आहुति 10 मई दिन शुक्रवार को तथा यज्ञ पूर्णाहुति बिते कल दिनाक 16 मई दिन गुरुवार को आयोजित किया गया
इसके पश्चात विशाल भंडारा व प्रसाद वितरण कल दिनांक 17 मई शुक्रवार को सुबह लगभग 11 बजे से प्रसाद वितरण शुरू किया गया जो लोगों ने आंतें – जाते रहे शाम 4 बजे तक 35000(पैंतिस हजार) लोगों ने प्रसाद प्राप्त कर चुके थे।
प्रसाद वितरण रात्रि 1बजे तक चला
9 कुण्डात्मक सीताराम महायज्ञ कार्यक्रम में गायघाट निवासीयो ने अहम भूमिका निभाते हुए दिनो – रात एक कर कठोर तपस्या कि है ।
और अपने गांव के सहयोग के साथ -साथ अपने आसपास के गांव और दूर दराज के गांव से भी बखूबी सहयोग मिला । जिसमें रायपुर ,ताजपुर ,अभयपुर, नई बाजार, बरूईन,डिलाचावल, बभनपुरा ,महली , असैचन्द्रपुर , धुस्का, देवढी,दाऊदपुर, कोनहरा , मदनपुरा के साथ चंदौली जिला के गांव ओरचक,करौती,ककरैट ,कजहरा,तलासपुर ,अदसढ़ ,जलालपुर ,कोदई पचडिहा, तथा गाजीपुर जिले से सटे हुए बिहार राज्य के भी कुछ गांव जैसे में मसौढा ,निपरान ,संगापुर, बढहड़ा, कबिलासपुर ,छतरपुरा , देवहलिया जैसे आदि गांव अपने-अपने सहमति से सहयोग दे दीए हैं।
जब उन्हे इसके लिए मना करते है, तो गालियां निकालते है तथा मारपीट पर उतारू हो जाता है, जिसके कारण वार्ड में वातावरण दुषित हो रहा है। शुक्रवार सुबह 8 बजे उसने नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ अवरूद्ध नाली को खोलने का प्रयास किया तो पडौसी मदनलाल आकर गालियां निकालते हुए मारपीट करने लगा। प्रार्थी ने सभापति राजकरण चौधरी को ज्ञापन देकर अवरूद्ध नाली को खुलवाकर मदनलाल सैनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।