A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरसोनभद्र

सेवाकुंज आश्रम कारीडांड़़ चपकी द्वारा वृहद स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन

महेश अग्रहरी ज़िला संवादाता

दुद्धी(सोनभद्र) दुद्धी ब्लाक के गुलाल झरिया गांव में सेवाकुंज आश्रम कारीडांड़़ चपकी द्वारा शनिवार को ग्राम पंचायत सचिवालय गुलालझरिया में ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव की अध्यक्षता में बृहद स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया, बीएचयू वाराणसी से आए चिकित्सकों के दल ने आसपास के क्षेत्र से आए सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों की स्वास्थ्य समस्याओं को सुना समझा और उचित परामर्श एवं निःशुल्क दवा वितरण किया तथा पास में स्थित कंपोजिट विद्यालय गुलाल झरिया में जाकर सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य व सफाई के बारे में विस्तार से बताया समझाया। बच्चों ने भी बड़े ही उत्साह से डॉक्टर साहब के द्वारा बताई गई हर बातों को सुना एवं करतल ध्वनी के साथ चिकित्सकों की टीम को स्वागत किया, चिकित्सकों के दल में प्रमुख रूप से चिकित्सक डॉ वीरेंद्र कुमार वर्मा, डॉ उमेश कुमार जायसवाल व महिला चिकित्सक डॉ संध्या सहित उनकी पूरी टीम ने सुबह 10:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक निःशुल्क सेवा प्रदान की, ग्रामीण महिलाओं पुरुषों ने नि:शुल्क उपचार व दवा प्राप्त कर डॉक्टरों एवं ग्राम प्रधान का मुक्त कंठ से प्रशंशा करते हुए अपने घर को प्रस्थान किए।

Back to top button
error: Content is protected !!