
आगरा ब्रैकिंग न्यूज वन्दे भारत न्यूज लाइफ टीवी समाचार राजीव कुमार सिंह सिकरवार। रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव मिला, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। थाना मलपुरा क्षेत्र के खूबीराम इंटर कॉलेज के नजदीक कुशवाहा कुंज का मामला है। मृतक टेम्पो चालक दोस्तों के साथ गया था होटल में पार्टी करने गया था, फिर घर पर लोट कर नहीं आया, परिजनों ने बताया है कि होटल में खाना खाने के दौरान मृतक देवेन्द्र कुशवाहा के साथ में मारपीट की गई। मृतक टेम्पो चलाकर अपने चार बच्चों का पालन पोषण करता था, टेम्पो चालक का चार बच्चों के पिता का साया उठ गया , आगरा झांसी रेलवे ट्रैक पर टेम्पो चालक का शव मिला , होटल संचालक एवं दोस्तों पर हत्या की आशंका जताई है। मृतक के परिजनों ने शव को रोहता नहर पर रख कर जाम लगाया,
थाना मलपुरा क्षेत्र की पुलिस कर रही है, पुलिस प्रसासन पूरी तरह जांच कर रही है।