बुरहानपुर म.प्र । शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मेथा खारी के प्रेमसिंह पिता प्रताप सिंह ने शाहपुर थाने पहुंच कर शिकायत कि है शिकायत मे बताया कि ग्राम पिपरी मे स्थित हमारे पूर्वजों का खेत है, जिसका बटवारा पूर्व मे हो चुका है। इसके बाद भी हमारे भाई जबरन हमारे खेत में कुएं में मोटर पंप डाल कर के पानी चोरी करते हैं। जिनको कई बार हमारे द्वारा मना किया गया पर आज हमारे साथ हमारे अनावेदकगण रितेश पिता भिमसीग, राहुल पिता दलपत, भारत दलपत , भीमसिह पिता प्रताप सिंह दलपत पिता प्रताप सिंह , दिलीप पिता प्रताप सिंह चोहान सभी निवासी मेथा खारी ने मारपीट कि जिसकी शिकायत हमारे द्वारा शाहपुर थाने मे कि गई है प्रेमसिंह ने बताया कि मेरे साथ 6 लोगों ने हाथपाई की इसके पहले भी कई बार मारपीट कर चुके है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा पूर्व मे भी कि जा चुकी है
2,502 Less than a minute