
कतरास कई महीनों से इस साढ़ से परेशान है कतरास की जनता ऐसे तो काफी तादात में समाजसेबी भी मिल जाएंगे लेकिन अभी तक कोई शुद्ध लेने वाला नहीं है हमेशा किसी न किसी को घाट पहुंचा रहा है और नगर निगम की तो बात ही छोड़ दीजिए अपेक्षा करना ही बेमानी होगा। धनबाद जिला ग़ौ रक्षा प्रमुख मनोज केसरी जिसमें कई कार्यकर्ता और शामिल रहे सौरव कुमार एवं विराट कुमार घटना स्थान पर मौजूद थे।