झांसी
चलते एक युवक के साथ हुई लूटपाट
एंकर: मामला बुंदेलखंड विश्वविद्यालय चौकी के शिवाजी नगर राजपूत कॉलोनी का है जहां पर रहने वाले मनीष कुशवाहाs/o मंटू कुशवाहा झांसी इवेंट में काम करता है जिसकी उम्र 21 वर्ष है हर रोज की तरह वह अपने काम से 19000 की नगदी लेकर हाईडल कॉलोनी से लौट रहा था तभी शिवाजी नगर स्थित लेबर चौराहा से चार युवक ने पीछा करना शुरू कर दिया और जबरन रोकने की कोशिश भी की बदमाशों की एक न सुनते हुए मनीष अपने घर तरफ बढ़ने लगा सीसीटीवी फुटेज में आप साफ तरीके से देख पा रहे होंगे कि किस तरह चारों युवक मनीष पर हावी हुए और 19000 रुपए की नगदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए जिसमें से एक युवक को पकड़ लिया गया और पूछताछ करने पर वह ग्राम स्किल का बताया गया जब उस युवक को लेकर बुंदेलखंड चौकी पहुंचे तो वहां पीड़ित को ही डरा धमका कर घर भगा दिया
प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी