पेड़ों की चोरी का आरोप, ग्रामीणों ने एक को पकड़ा, केस
भोजपुर। थाना क्षेत्र के खानपुर और दादुपुर में बुधवार रातको आरोपियों ने किसानों के खेतों से यूकेलिप्टस और पॉपुलरके पेड़ काटकर चोरी कर लिए। ग्रामीणों ने पिकअप वाहनऔर मोटरसाइकिल पर भाग रहे चोरों का पीछा किया। बाइकसवार व्यक्त गिरकर घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों ने पकड़लिया। उसने अपना नाम कासिम निवासी मोहल्ला करुला,थाना कटघर बताया और चोरी की बात कबूल की। पिकअपमें कटे हुए पेड़ बरामद हुए। ग्रामीण कासिम को थाने लेकरपहुंचे, जहां से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।पलिस ने शिकायत दर्ज कर पिकअप और बाइक जब्त करली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू करदी है। मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद