कांठ (मुरादाबाद, यूपी)
भूमि और नाले को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश में तहेरे भाई ने अपने साथियों के साथ आधी रात को घर में घुसकर अपने चचेरे भाई की डंडे से गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है।
मामला कांठ तहसील और छजलैट थाना क्षेत्र के गांव चेतरामपुर का है। इस गांव के रहने वाले अहसान के चार बेटे और एक बेटी है। बुधवार की रात अहसान अपने सबसे छोटे 20 वर्षीय गुलफाम के साथ घर में बनी बैठक में सोए हुए थे। रात में करीब 01:00 बजे उनका भजीता शाकिर पुत्र अब्दुल रहमान उर्फ बुंदू कई लोगों के साथ घर में आया और उसने भूमि व नाले को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश के चलते अहसान को तमंचे की नोक पर अपने कब्जे में ले लिया और चारपाई से बंधते हुए शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।
इसी बीच पास में सो रहा अहसान का बेटा गुलफाम भी उठ गया। आरोप है कि शाकिर और उसके साथियों ने गुलफाम को भी चारपाई ही डंडे से गला दबाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। बाद में यह लोग अहसान को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। हत्या की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। रात में ही छजलैट थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद पुलिस ने मृतक गुलफाम के शव को कब्जे में लेकर पंचनामें की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गुलफाम की हत्या के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी कांठ अपेक्षा निम्बाड़िया ने बताया कि मृतक के पिता अहसान की ओर से शाकिर और उसके साथियों के खिलाफ छजलैट थाने में हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी शाकिर और उसके भाई मुनाजिर को हिरासत में ले लिया है। दोनों से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है। जांच में भूमि और नाले को लेकर चली आ रही रंजिश में हत्या करने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।