चित्रकूट 31 जनवरी 2025
पायनियर्स क्लब के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की अध्यक्षता में थाना सरधुवा अंतर्गत ग्राम विलास में जन चौपाल का आयोजन कर आम जनमानस को जागरूक किया गया
नशा मुक्त गांव एवं शिक्षा पर दिया जोर
जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल एवं मोजे
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट के तिरहार क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित विलास बांगर गांव में इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के तत्वाधान में शुक्रवार को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए नशे के प्रति जागरूक किया।साथ ही शिक्षा पर जोर दिया। इस दौरान गांव के गरीब,असहाय जरूरतमंद लोगों को कंबल एवं मोजे वितरित किया।
एसपी ने चौपाल लगाकर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए नशा से दूर रहने की सलाह दी। शिक्षा शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा।प्रत्येक अभिभावक को अपने बच्चों को शिक्षा रूपी शेरनी का दूध पिलाने की कोशिश करनी होगी। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए डायल 112,महिला हेल्प लाइन 1090 से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान ग्राम वासियों को सुरक्षा का एहसास कराया और कहा कि पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा और सेवा में तत्पर है तत्पश्चात महोदय द्वारा गांव के दो सैकड़ा जरूरतमंदों को कंबल और मोजे भी वितरित किया।
इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शिवहरे ने कहा कि “ग्राम चौपालों का उद्देश्य ग्रामीणों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। यह पहल पुलिस और ग्रामीणों के बीच विश्वास को भी मजबूत करेगी। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था लगातार 25 वर्षों से निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की विभिन्न क्षेत्रों में हर तरह की सहायता करती रहती है।
पत्रकार अरविन्द रघुवंशी ने इस पहल का स्वागत किया। उन्होंने जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से गांव वालों को अपनी समस्याओं को पुलिस तक पहुंचाने का एक कारगर मंच बताया। यह गांव वालों के लिए एक अच्छा अवसर है। गांव वाले हमेशा अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए पुलिस की मदद चाहते हैं।आज पुलिस गांव में चौपाल लगाकर उनकी हर समस्या को सुना और निस्तारण करने का भरोसा दिलाया।इस मौके पर संस्था के सदस्य नितेश केशरवानी, राजा सिंह,संजय सिंह,अपराध निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह,एसपी पीआरओ प्रदीप कुमार पाल आदि मौजूद रहे।