
महराजगंज/खुटहां बाजार
रिपोर्ट: बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
आज खुटहा मुडीला बाजार के मेन चौराहे पर कल कश्मीर के पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ उसकी निंदा करते हुए युवा नेता आकाश गुप्ता ने हिंदू समाज के भविष्य सनातनी हिन्दू भाइयों के रक्षार्थ हेतु समस्त व्यापारीगण को साथ लेकर युवा जोश आक्रोश में सैकड़ो की संख्या में सभी ने हिंदू समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए आतंकी हमले को रोकने के लिए सभी युवाओं ने एक विशाल धरना प्रदर्शन और रैली निकाली और चौराहे पर चक्का जाम भी किया सभी युवाओं ने आकाश गुप्ता के नेतृत्व में हिंदू समाज के लोग संगठित होकर आवाज उठाये और केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर की सरकार को बर्खास्त की मांग की तथा साथ ही बंगाल की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की और युवा नेता आकाश गुप्ता ने कहा कि आतंकवादियों को सह देने वाले नेता और सनातन धर्म विरोधी लोगो को इट का जवाब पत्थर से दिया जाए आज जो समाज के साथ हो रहा है वह हिन्दू बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।
अगर अब हिन्दू धर्म के लोग संगठित नहीं होंगे तो अपने ही देश में रहना मुश्किल हो जाएगा आज जिस प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं है वहीं हिन्दू सुरक्षित नहीं है।
इस आक्रोश रैली में हिंदू भाई पुजारी यादव धनंजय शर्मा बंटी जयसवाल सुनील मद्धेशिया मनोज वर्मा सत्यम गुप्ता आतिश गुप्ता टाइगर तिवारी अवधेश वर्माअनिल सोनार रघु मद्धेशिया पुरूषोतम अग्रहरि लकडू अग्रहरि ओमप्रकाश जायसवाल दीपक गुप्ता विशाल नीलू जायसवाल शिवरतन जी कृष्ण कुमार राजेंद्र यादव गुलशन सन्नी मोदनवाल अनंत लाल संदीप आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.