
सिद्धार्थ नगर l जोगिया ब्लॉक मे ग्राम पंचायत बैजनथा मे गुड्डू चौधरी के घर पर विधायक निधि से हाई मास्ट लाइट लगवा दिया गया है जिससे गाव के लोग अति हर्षित है यह सुविधा गुड्डू चौधरी जी के अथक प्रयास से शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के सौजन्य से बैजनथा गाव को रोशन किया जायेगा गाव में हाई मास्ट लाईट लग कर तैयार हो चुकी हैं, जिसका शुभारंभ विधायक जी के कर कमलो से किया जायेगा l