A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

कोसीर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 335लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार….

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे, 02 जून 2025//पेंड्रावन//जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्नेहिल साहू (रा.पु.से.) द्वारा अवैध शराब पर रोकथाम के लिए दिये गए कड़े निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी कोसीर के द्वारा थाना क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया था। थाना प्रभारी कोसीर से मिली जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 31.05.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम कोसीर मंडलपारा में आरोपीगण गिरधर लहरे एवं उसकी पत्नी लता लहरे अपने मकान में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखे हैं की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी 01. गिरधर लहरे पिता सुधराम लहरे उम्र 34 वर्ष साकिन कोसीर के कब्जे से कुल 160 लीटर महुआ शराब एवं 02. लता लहरे पति गिरधर लहरे उम्र 32 वर्ष साकिन कोसीर से कुल 175 लीटर महुआ शराब कुल 335 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं शराब बनाने की सामग्री गैस चूल्हा, सिलेंडर, बर्तन कुल कीमती 33500 रुपये को जप्त कर आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 130/2025 धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट कायम कर दिनांक 31.05 2025 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोसीर निरीक्षक नंदनलाल राठिया महिला प्रधान आरक्षक अंजना मिंज,प्रधान आरक्षक मनिजर सिदार आरक्षक धनसाय कुरें, प्रदीप रात्रे, गौतम भारती, प्रहलाद चंद्रा, लुकेश्वर पटेल का विशेष योगदान रहा।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!