A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

दुर्गापुर से गुवाहाटी जा रही टेलर पेड़ से टकराई, चालक घायल

दुर्गापुर से गुवाहाटी जा रही टेलर पेड़ से टकराई, चालक घायल

दुमका-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बार फिर एक गंभीर सड़क दुर्घटना हुई, जब दुर्गापुर से टीएमटी सरिया लेकर गुवाहाटी जा रही एक भारी भरकम टेलर (JH10CY5998) अनियंत्रित होकर कुरमाहाट (कुंजी) रेलवे हॉल्ट के समीप सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। घटना बुधवार सुबह लगभग 8:30 बजे की है, जब क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण लकडटांड़ पुल पार करने के बाद चालक ने जैसे ही वाहन की गति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेलर की रफ्तार इतनी अधिक थी कि ब्रेक फेल होते ही वह बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे दो पेड़ों से जा भिड़ी, जिससे एक पेड़ टूट गया। और टेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। इस दुर्घटना में चालक घायल हो गया, जिसे तत्परता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भेजा गया।
सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह अपने दल- बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालते हुए यातायात को सुचारू कराया।
इस घटना के साथ ही पिछले 15 दिनों में यह इस मार्ग पर पांचवीं बड़ी दुर्घटना है, जिनमें से अधिकांश का कारण भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही सामने आया है। इनमें दो लोगों की जान जा चुकी है और तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह सिलसिला क्षेत्र में चिंता का विषय बनता जा रहा है।

बीते घटनाओं पर एक झलक:

16 जून (सुबह 10:30): नोनीहाट के समीप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सी.एस. पी के सामने एक तेज रफ्तार टेलर ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सड़क किनारे बने डिवाइडर को तोड़ते हुए तेजरफ्तार ट्रक सर्विस रोड में जा घुसी। गनीमत यह रही कि सी.एस. पी में ज्यादा भीड़ नहीं थी। इस दुर्घटना में एक युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

16 जून (मध्य रात्रि): बढ़ैत गांव के समीप दो ट्रकों की टक्कर में एक चालक की मौत हुई।

21 जून: चंद्रदीप पेट्रोल पंप के समीप एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

27 जून: ग्राम गोजम्बा के समीप एक गिट्टी लदा टेलर सड़क किनारे जा घुसा, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

इन लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने सड़क सुरक्षा के उपायों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। बारिश के मौसम में भारी वाहनों की तेज गति, और ट्रक को चलाते लापरवाह चालक यह सब मिलकर जानलेवा स्थिति बना रहे हैं। जिसमे छोटे वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यदि स्थिति को समय रहते नहीं संभाला गया, तो भविष्य में और भी भयावह दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

 

Back to top button
error: Content is protected !!