
भिंड रिपोर्टर राजबहादुर सिंह गोरमी कस्बे की कचनाव रोड़ वाटर बॉक्स के पास ट्रांसफर की केबल जर जर हो चुकी है. थोड़े से लोड़ से ही टूट जाती है.उसमें आग भी लग जाती है. केबल टूटने के कारण बिजली गुम हो जाती है. इस उमस भरी गर्मी में लोग होते हैं परेशान. कई साल पुरानी है केबल जो जगह जगह हो चुकी है जर जर. कई बार दिन में दो दो बार टूटती है केबल. बार बार आते हैं कर्मचारी सुधारने के लिए.