
प्रेस विज्ञप्ति
रायपुर, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा
मुख्यालय छत्तीसगढ़ी भवन
ठाकुर प्यारेलाल सिंह मार्ग
हांडीपारा रायपुर (छग)
मो.9827150001
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला 18 अपराधी आबकारी अधिकारी निलंबित,शराब कारखाना निर्माता पर ईओडब्ल्यू भ्रष्टाचार के कारण मेहरबान निलंबित अधिकारी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएं – किसान मोर्चा
रायपुर 10 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ राज्य आंदोलनकारी छसपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे, दाऊ जी.पी.चंद्राकार,दीनदयाल वर्मा, जागेश्वर प्रसाद,लालाराम वर्मा,चेतन देवांगन,महेंद्र कौशिक,वेगेंद्र सोनवेर, छन्नूलाल साहू,नंदकुमार साहू, बृजबिहारी साहू,बलराम साहू,अशोक कश्यप,दशरथ सिन्हा,हेमसगर पटेल,रूपसिंह निषाद,नाथूराम सिन्हा, धर्मेंद्र यादव,परसराम ध्रुव,उदय चंद्राकर,जगदंबिका साहू,विमल ताम्रकार,योगेश पात्रे ,सुंदर कौशिक, घनाराम साहू,डेविड चंद्राकार, राधेश्याम साहू,टीकेलाल जलक्षत्री, जनकु साहू,रमेश साहू,पोखन ढीढी, कुंजलाल चेलक,अवध साहू करण साहू,भोलाराम साहू,शत्रुघन साहू, राजपाल टंडन शिवप्रकाश मानिकपुरी रामसिंग कंवर गंगा प्रसाद कंवर, गणपति पटेल बोधन यादव इंद्रमन साहू, लीलाधर पटेल,तोषण सिन्हा ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के 2200 करोड़ के शराब घोटाले के अभियुक्त आबकारी विभाग के 18 अधिकारी चालान पेश होने के बाद निलंबित किए गए परंतु शराब बनाकर बराबर पैसा कमाने वाले शराब कारखाना के मालिक आज भी केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण में बचे हुए हैं।सभी अपराधियों को जेल भेजा जाए जिन 18 अधिकारियों को निलंबित किया गया है जो- जो जिले में पदस्थ थे सभी जिलाधीश,पुलिस अधीक्षकों को भी जेल भेजा जाए क्योंकि भ्रष्टाचार का पैसा जिलाधीश,पुलिस अधीक्षक, सिटी कोतवाली थानेदारों को होता था चुकारा।जल्द से जल्द कार्रवाई हो। साय सरकार भूपेश सरकार के शराब घोटाले से बड़ा घोटालेबाज है।
अशोक कश्यप
उप संगठन सचिव
मो.9009087379
Vande bharat live tv news,nagpur
Editor
Indian Council of press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
Head office:- plot no 18/19, flat no. 201,Harmony emporise, Payal -pallavi society new Manish Nagar somalwada nagpur – 440015