
गुरुवार को दर्जनों युवाओं ने कांको कार्यालय पहुंचकर गुलदस्ता भेंट किया
धनबाद | 10 जुलाई 2025: सूरज महतो झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा धनबाद जिला अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा के बाद गुरुवार को जिले के विभिन्न इलाकों से आए दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं ने कतरास स्थित कांको कार्यालय में उनका जोरदार स्वागत किया। युवाओं ने गुलदस्ते भेंट किए, मिठाई खिलाई और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। सभी ने सूरज महतो के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए कहा कि उनके अध्यक्ष बनने से युवा मोर्चा को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।
सूरज महतो ने इस अवसर पर कहा—
“यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व की बात है। मैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय नेतृत्व, मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी, दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी एवं प्रदेश महासचिव श्री विनोद पांडेय जी का आभारी हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। संगठन को पंचायत स्तर तक मज़बूत करना और युवाओं की भागीदारी बढ़ाना मेरी प्राथमिकता होगी।”
उन्होंने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के लिए एकजुट प्रयास किए जाएंगे और युवाओं को रोजगार, शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रेरित किया जाएगा।