A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशप्रयागराज

पहचान हुई अभियुक्त की

25000 का इनाम रखा गया खबर देने वाले को


प्रयागराज
प्रयागराज, थाना ख़ुल्दाबाद क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी गुड़िया तालाब बैगन टोला में लतर वाली मस्जिद के बाहर बमबाज़ी करने वाले लड़के मुस्लिम ही निकले* पुलिस जांच मे सामने आया की मरियाडीह गाँव का रहने वाला बान उर्फ़ मिसाबउद्दीन ने बम फेंका था। पुलिस की तरफ से उसकी फोटो जारी की गई है और इसकी सूचना देने वालो क़ो 25 हज़ार का इनाम भी दिया जाएगा

1- बान उर्फ मिसाबउद्दीन उर्फ RDX पुत्र जियाउद्दीन निवासी मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती, प्रयागराज।

सूचना इन नंबर पर दें-

  1. अपर पुलिस उपायुक्त नगर- 7839876569
  2. सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली- 9454401273
  3. थानाध्यक्ष खुल्दाबाद- 9454402837
Back to top button
error: Content is protected !!