
शुक्रवार परेड में एसएसपी ने ली सलामी, जवानों की फिटनेस और अनुशासन पर दिया जोर
एसएसपी ने पुलिस लाइन की शाखाओं का किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
फिरोजाबाद। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन फिरोजाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी ली गई। परेड में क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन द्वारा एसएसपी को सलामी दी गई।
परेड के दौरान एसएसपी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया और टोलीवार ड्रिल की कार्यवाही करवाई गई। इसके साथ ही नवांगतुक जेटीसी प्रशिक्षणरत रिक्रूटों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के उद्देश्य से दौड़ लगवाई गई। एसएसपी ने जवानों को अनुशासन और एकरूपता के महत्व पर बल दिया।
परेड के उपरांत एसएसपी ने पुलिस लाइन परिसर की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने परिवहन शाखा, रेडियो शाखा, बैरक, भोजनालय, कैंटीन, आटा चक्की, लाइब्रेरी, आरटीसी कंप्यूटर लैब, क्वार्टर गार्ड, आर्म्स वर्कशॉप, स्टोर, डीएफएमडी कक्ष और कैश कार्यालय सहित अन्य इकाइयों का बारीकी से निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।