
खलारी बाज़ार टांड में भाकपा (माले) द्वारा कॉमरेड चारु मजूमदार और एके राय का शहादत दिवस मनाया गया।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। खलारी बाज़ार टांड में सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने संस्थापक महासचिव, कॉमरेड चारु मजूमदार का 53वां और झारखंड आंदोलन के प्रमुख स्तंभ, कॉमरेड एके राय का 6वां शहादत दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया। यह दिवस सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि उनके दिखाए मार्ग पर चलने और अन्याय के खिलाफ संघर्ष को तेज करने का एक दृढ़ प्रण था। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक राम ने की। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रदेश प्रभारी, कॉमरेड मोहन दत्त ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि कॉमरेड मजूमदार और कॉमरेड राय दोनों का पथ आज के दौर में और भी प्रासंगिक हो गया है। उन्होंने कहा, जब देश कॉर्पोरेट-परस्त सांप्रदायिक फासीवाद से जूझ रहा है और आम लोगों के अधिकार छीने जा रहे हैं, तब इन महान नेताओं ने हमें सिखाया कि अन्याय के खिलाफ चुप्पी तोड़ना ही सच्चा साहस है। मोहन दत्त ने जोर देकर कहा कि व्यवस्था द्वारा की जा रही शर्म चोरी और वोट चोरी के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करना हमारा कर्तव्य है। बैठक में आगामी आंदोलनों के लिए अशोक राम के नेतृत्व में एक नई टीम का गठन किया गया, जो इन संकल्पों को जमीनी स्तर पर उतारेगी। इस अवसर पर कन्हाई पांडेय, सूडान कॉल, अख्तर खान, फारुक खान, इरफान अंसारी, प्रदीप यादव, मुकेश दास, लखन यादव, कुंती देवी, रामकुमार गंजू, किशन भुइया, संतोषी देवी, राहुल अक्का, पूजा देवी, सुनीता केरकेट्टा और बबीता देवी सहित कई समर्पित कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने मिलकर इन महान नेताओं के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया