उत्तर प्रदेश

कम्पोजिट विद्यालय रानीगंज में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा राखी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

बलिया।“आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत देशभक्ति की भावना को जागृत करने और छात्रों में राष्ट्रीय एकता की अलख जगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय, रानीगंज बैरिया में एक अनूठा आयोजन हुआ। विद्यालय के लर्निंग बाय डूइंग कक्ष मे बच्चों के लिए तिरंगा राखी निर्माण और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपने अंदर छिपी देशप्रेम की भावना को रंगों और सृजन के माध्यम से उकेरा।विद्यालय के प्रधानाध्यापक शुकदेव पाण्डेय एवं विज्ञान शिक्षक पंकज सिंह के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से कक्षा 6 से 8 तक के छात्राओ ने तिरंगा राखी निर्माण प्रतियोगिता में भाग लिया, जहां उन्होंने रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए ऐसी राखियां तैयार कीं जो सिर्फ रंग-बिरंगी नहीं थीं, बल्कि उनमें भारत माता के प्रति सम्मान और गर्व भी झलक रहा था।
वहीं दूसरी ओर, विद्यार्थियों ने तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहाँ तिरंगे के रंगों में रची-बसी रंगोलियों ने न सिर्फ आँखों को सुकून दिया, बल्कि राष्ट्र के प्रति उनकी अटूट निष्ठा और भावनाओं को भी उजागर किया। हर रंगोली एक संदेश थी—आजादी की कीमत, एकता की ताकत और देश के प्रति अटूट समर्पण का।शिक्षक पंकज सिंह ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं था, बल्कि हर घर तिरंगा अभियान की आत्मा को बच्चों के दिलों तक पहुंचाना था—ताकि वे समझ सकें कि तिरंगा सिर्फ झंडा नहीं, बल्कि स्वतंत्रता, अखंडता और आत्मसम्मान का प्रतीक है।

Back to top button
error: Content is protected !!