[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगोरेला पेंड्राछत्तीसगढ़नागपुरमहाराष्ट्र

पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेई जी की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धांजलि दी गई

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व• अटल बिहारी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गौरेला पेन्ड्रा मरवाही में क्षेत्र के कवियों, साहित्यिकारों के द्वारा उनकी नई प्रतिमा स्थापित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्राप्त जानकारी अनुसार आनंद फाउंडेशन एवं छत्तीसगढ राजभाषा आयोग के जिला संयोजक आशुतोष आनंद दुबे जी के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में क्षेत्र के युवा कवि विश्वनाथ सोनी जी ने देशभक्ति रचना ” अटल गये फिर आने वाले हैं” अटल जी समर्पित अपनी रचना को प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी राकेश चतुर्वेदी जी ने स्व• अटल जी की विदेश नीति और उनके द्वारा किए गए कुशल कार्यों का स्मरण किया गया। इस आयोजन में संघ के जिला संघचालक तीरथ बड़गैया जी, के साथ साथ पवन त्रिपाठी जी, देवीप्रसाद सिंह जी, केशव पाण्डे जी, हितेंद्र राठौर जी, जगदीश राठौर जी, तथा अन्य साहित्य प्रेमीजन उपस्थित रहे। आयोजन के समापन अवसर पर पार्षद एवं जनसेवक देवीप्रसाद सिंह जी ने आयोजन मे उपस्थित सभी बंधुओं का आभार प्रकट किया

[yop_poll id="10"]

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!