
प्रभावी पुलिस चौकी इंचार्ज खुरहंड यज्ञनारायण भार्गव ने पेश की मिसाल
बांदा
चित्रकूट कामदगिरि यात्रा में जा रहे श्रद्धालुओं के लिए खुरहंड चौकी प्रभारी यज्ञनारायण भार्गव ने मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की। यात्रा मार्ग से गुजर रहे श्रद्धालुओं को उन्होंने चौकी पर रुकवाकर बिस्कुट, नमकीन और पानी वितरित कराया। अचानक मिले इस सम्मान और सेवा से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और पुलिस के इस मानवीय चेहरे की जमकर सराहना की।
पुलिस महकमे में जहां अक्सर सख़्ती और नियमों की चर्चा होती है, वहीं भार्गव ने अपने व्यवहार और सेवा भाव से यह साबित कर दिया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था संभालने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा में भी आगे रहती है। उनके इस कार्य से स्थानीय स्तर पर पुलिस की सकारात्मक छवि और मजबूत हुई है।
[yop_poll id="10"]